इस शनिवार 23 नवंबर 2024 को बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में गुरुनानक देव जयंती, विश्व बाल दिवस और एनसीसी दिवस मनाया गया।
मिडिल स्कूल में बच्चों ने एनसीसी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए एनसीसी गीत सुनाया। वही प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने गुरुनानक देव की जंयती पर उनके जीवन से परिचित हुए। कक्षा 3 से 5 तक बच्चों ने विश्व बाल दिवस के अवसर पर अपने प्रिय मित्र के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया।
साथ ही इस शनिवार शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक श्री चेतराम वर्मा के द्वारा अपने बेटे हर्ष वर्मा के जन्मदिन पर न्यौता भोज दिया। इस अवसर पर चेतराम वर्मा अपनी धर्मपत्नी सोमकुमारी वर्मा अपने बच्चों हर्ष और प्रतीक के साथ परोसकर कर खीर-पूड़ी, पापड़, सलाद, केला, सेब खिलाया। इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल, ग्राम पंचायत अचानकपुर के सरपंच श्री नरसिंग साहू, नीरज साहू, श्री नेतराम कुम्भकार, संकुल समन्वयक भदेरा श्री राजूदास मानिकपुरी, श्री लोचन जंघेल, सभी रसोईया एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
![]() |
0 Comments