5th खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024
उक्त प्रतियोगिता दिनाँक 25 अगस्त 2024, दिन रविवार को जिले के 10 केंद्रों में संपन्न हुआ था जिसका अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी नीचे दिए परीक्षा केंद्र पर क्लिक कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद जिला स्तर में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
1. खैरागढ़
2. पांडादाह
3. ठेलकाडीह
4. जालबांधा
5. बाजार अतरिया
6. छुईखदान
7. बुंदली
8. गंडई
9. ठाकुरटोला
10. साल्हेवारा
0 Comments