5th खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024
उक्त परीक्षा के लिए निम्नांकित प्रतिभागी दिए गए निर्देशों के साथ संबंधित परीक्षा केंद्र में परीक्षा के लिए शामिल होंगे-
1. प्रतिभागी को परीक्षा हेतु एक कागज में अपना नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि और कक्षा लिखकर लाना होगा।
2. साथ में पहचान के लिए अपने साथ आधार कार्ड या उसकी फ़ोटो कॉपी या किसी भी कक्षा की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।
3. प्रतिभागी को अपने साथ केवल काले या नीले बाल प्वॉइंट पेन को ही लाएंगे।
4. किस भी प्रकार के मोबाईल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है।
5. निर्देशों का पालन न करने पर प्रतिभागी को परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।
अपना परीक्षा केंद्र का चयन करें-
1. खैरागढ़
2. पांडादाह
3. ठेलकाडीह
4. जालबांधा
5. बाजार अतरिया
6. छुईखदान
7. बुंदली
8. गंडई
9. ठाकुरटोला
10. साल्हेवारा
0 Comments