*इस शनिवार हुआ गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम और वैष्णव जन पर प्रतियोगिता*
जैसा कि प्रत्येक शनिवार को प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न तरह की गतिविधि आयोजित की जाती है, इसी कड़ी में इस शनिवार 11/12/2021 को गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम और वैष्णव जन पर प्रतियोगिता आयोजित किया गया, यह प्रतियोगिता प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला के 8-8 टीमों के बीच में हुआ। इस अवसर पर अचानकपुर गाँव से श्री अमर लाल नेताम, श्री रमेशर साहू, श्री टीकम साहू, श्री सुरेश साहू बच्चों के मार्गदर्शन के लिए उपस्थित हुए। इस भजन प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला से सानिया साहू की टीम प्रथम, पायल की टीम द्वितीय और खुमान कुम्भकार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही पूर्व माध्यमिक शाला से प्रियांशु जंघेल की टीम प्रथम, हिमांशी साहू की टीम द्वितीय और पेमिन यादव की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक एवं छग शिक्षक संघ, छुईखदान ब्लाक के अध्यक्ष श्री पन्नालाल जंघेल के अगुवाई में यह कार्यक्रम श्री गल्ला राम रोडगे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू तथा प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक श्री चेतराम वर्मा और श्री खिलेश्वर जंघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
0 Comments