Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

सपथ ग्रहण समारोह 4 दिसंबर 2021, शनिवार

भावेश साहू और प्रियांशु जंघेल ने ली क्रमशः प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के शाला नायक पद की शपथ


शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर छुईखदान में दिनांक 4/12/2921 शनिवार को बाल कैबिनेट के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा 5 के भावेश साहू ने प्राथमिक शाला के शाला नायक और कक्षा 8 के प्रियांशु जंघेल ने पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ लिया। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत अचानकपुर के सचिव श्री लाला राम जंघेल द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर श्री अनिल साहू कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का मार्गदर्शन किया।_


_इस अवसर पर बेस्ट स्टूडेंट के रूप में कक्षा 4 की सानिया साहू और कक्षा 8 की ऐश्वर्या मेरावी को, सर्वाधिक उपस्थित के लिए कक्षा 5 की उर्वशी साहू और कक्षा 8 की पायल यादव को तथा माननीय कलेक्टर महोदय के प्रश्नों का जवाब देकर विद्यालय को गर्वान्वित करने वाले कक्षा 7 के विकास जंघेल को पुरस्कृत किया गया।_


_बाल कैबिनेट में प्राथमिक शाला अचानकपुर के इन बच्चों ने अपने पद की शपथ लिया-_

शाला नायक- भावेश साहू

खेल प्रमुख- नूतन साहू

प्रार्थना प्रमुख- केसरी यादव

प्रार्थना प्रमुख- सानिया साहू

गणवेश प्रमुख- वंदनी साहू

पदवेश प्रमुख- पंकज यादव

बैंक मैनेजर- उर्वशी साहू

मास्क प्रमुख- कुशल कुम्भकार

हैंडवास प्रमुख- मिनेष साहू

बागवानी प्रमुख- पायल साहू

बागवानी प्रमुख- ज्योति साहू

कक्षा नायक कक्षा 1- चितेश्वर साहू

कक्षा नायक कक्षा 2- टामेंद्र साहू

कक्षा संचालक 3- टिकेश्वर यादव

कक्षा नायक कक्षा 4 - खुमान कुम्भकार

कक्षा नायक 5- मनीष साहू


इसी तरह पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के इन बच्चों ने अपने पद की शपथ लिया-

प्रधानमंत्री- प्रियांशु जंघेल

पर्यावरण मंत्री- खिलेश

संस्कृति मंत्री- पायल यादव

शिक्षा मंत्री- कामिनी मेरावी

कक्षा नायक कक्षा- 6 पेमिन यादव

कक्षा नायक कक्षा- 7 कामत मेरावी

कक्षा नायक कक्षा- 8 गोपाल 


पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक एवं छग शिक्षक संघ, छुईखदान ब्लाक के अध्यक्ष श्री पन्नालाल जंघेल के अगुवाई में यह कार्यक्रम श्री गल्ला राम रोडगे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू तथा प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक श्री चेतराम वर्मा और श्री खिलेश्वर जंघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।


























































Post a Comment

0 Comments