Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 27 नवंबर 2021, शनिवार

इस शनिवार प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में आयोजित हुआ क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

_छुईखदान। प्रत्येक शनिवार शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस शानिवार क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत छुईखदान का इतिहास, भूगोल, राजनीति एवं पर्यटन स्थलों से संबंधित ग्राम पंचायत से लेकर शहीद नगरी, छिंदारी बांध, मैकल पर्वत श्रेणी, बैताल रानी घाटी, मंडीप खोल जैसे प्रश्नों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता के बात सभी प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा किया गया।_

_इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 3 में टामेंद्र साहू, कक्षा 4 से खुमान कुम्भकार, कक्षा 5 से भावेश साहू, कक्षा 6 से कुमारी करिश्मा, कक्षा 7 से कामत मेरावी और कक्षा 8 से प्रियंशु जंघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।_


_इस अवसर पर अचानकपुर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नरसिंह साहू, श्री प्रेमलाल साहू(जनपद सदस्य प्रतिनिधि) एवं देवेन्द्र गात्रे कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया।_


पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक एवं छग शिक्षक संघ, छुईखदान ब्लाक के अध्यक्ष श्री पन्नालाल जंघेल के अगुवाई में यह कार्यक्रम श्री गल्ला राम रोडगे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद जंघेल तथा प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक श्री चेतराम वर्मा और श्री खिलेश्वर जंघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।


































Post a Comment

0 Comments