*इस शनिवार आयोजित हुआ वर्ग पहेली प्रतियोगिता*
प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में वर्ग पहेली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसके अंतर्गत छुपे हुए सार्थक शब्दों को ढूंढ निकालना था। इस आधार पर
कक्षा 1 से 3 के बच्चों को दो अक्षर वाले सार्थक शब्द, कक्षा 4 को दिन और महीनों के नाम, कक्षा 5 के बच्चों को राष्ट्रीय और छग राज्य चिन्हों को ढूंढ निकालना था, साथ ही कक्षा 6 के बच्चों को अनाजों के नाम, कक्षा 7 के बच्चों को भारत की प्रमुख नदियों, कक्षा 8 के बच्चों को छग के जिलों के नाम चिन्हांकित करना था।
इस अवसर पर नोडल प्राचार्य श्री बलदाऊ जंघेल एवं संकुल समन्वयक श्री राजू दास मानिकपुरी बच्चों के मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित हुए।
पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक एवं अध्यक्ष, छग शिक्षक संघ, छुईखदान ब्लाक श्री पन्नालाल जंघेल के अगुवाई में यह कार्यक्रम श्री गल्ला राम रोडगे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद जंघेल तथा प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक श्री चेतराम वर्मा और श्री खिलेश्वर जंघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
0 Comments