Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

प्रार्थना में देर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए क्या किया जाए



प्रार्थना में देर से आने वाले विद्यार्थियों से सकारात्मक कार्य करवाना चाहिए। शाला में अक्सर यह देखा गया है कि कुछ विद्यार्थी आदतन देर से शाला आते हैं । वे ना तो प्रार्थना में उपस्थित हो पाते हैं और ना ही किसी अन्य निरीक्षण में उनकी उपस्थिति समय से हो पाती है । यह प्रवृत्ति उनके अपने विकास के लिए एक प्रकार से बाधा है । इस पर अंकुश लगाने के लिए कुछ सकारात्मक उपचार किए जा सकते हैं । प्रार्थना में देर से आने वाले छात्रों को समझाना कि किसी भी कार्य का जिस प्रकार श्री गणेश करते हैं । उसी प्रकार शिक्षा ग्रहण करने से पहले प्रार्थना का भी अपना महत्व है । 
सबसे पहले आदतन देर से आने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार कर और उनसे निम्न कार्य करवायें । 
प्रार्थना में देर से आने वाले छात्रों से आने का कारण जाने ।
देरी से आ रहे छात्रों के पालकों को सूचित करना । 
पालकों की एक मीटिंग करना ।
देरी से आये छात्रों को हिन्दी / अंग्रेजी के तीन शब्द याद करने को दें और प्रार्थना होने के बाद उसे बोलने को कहे
उन्हें खेद प्रकट करने को कहें ।
प्रार्थना में देर से आये छात्रों से एक कविता सुनाने को कहें । 
देर से आने वाले छात्रों को अलग से समूह में प्रार्थना करवाएं  प्रार्थना में देर से आये छात्रों को किसी महान पुरुष की जीवनी के बारे में बताने कहे । 
ऐसे छोटे - छोटे सकारात्मक कार्य करवाएँ । 

प्रार्थना में देर से आने वाले छात्रों की आदत में सुधार होगा एवं मानसिक विकास होगा । बच्चा प्रार्थना के महत्व को हमेशा के लिए समझ जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments