Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

प्रार्थना के समय प्रेरक प्रसंग का महत्व



आज के समय में जहाँ प्रेरणा और उत्साह की आवश्यकता ज्यादा महसूस की जा रही है , ऐसे समय में शालाओं में प्रेरक प्रसंग पर चर्चा होना आवश्यक है । अपने इतिहास में घटित हुए प्रेरक प्रसंग से बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए । वैसे तो हमारी पाठ्य पुस्तकों में कुछ विवरण मिलते हैं पर अगर उनके शिक्षक इसे अपने शब्दों में बताएँ तो उसका प्रभाव चिरस्थाई होगा।
इस पर पर चर्चा हो सकती है- 
वह हैं प्रेरणास्पद व्यक्ति पर चर्चा। 
प्रेरणादायी प्रसंग या कहानी।
उत्साह बढ़ाने वाले गीतों का गायन।
देश भक्ति की कहानियों। 
हमारे इतिहास पुरुषों की वीरता की कहानियाँ।
अनमोल वचन और उसकी व्याख्या।
इतिहास की प्रेरणादायी घटनाओं का वर्णन।
आविष्कारों की कहानियाँ।
ऐसे अनेक प्रसंग बच्चों के साथ बांटे जा सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि कहानियों का प्रभाव हमारे मन पर लम्बे समय तक रहता है । अतः बच्चे जो भी प्रसंग सुनेंगे उनसे उन्हें अच्छा बनने में अवश्य सहायता मिलेगी और जो प्रेरणा की कमी है, वह भी दूर हो सकेगी । उन्हें सच्ची राह पर चलने के लिये एक रास्ता मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments