Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

पर्यायवाची, विलोम और मुहावरे की बाधा दौड़

उद्देश्य:- भाषायी कौशल, बाधाओं को पार कर सफलता, शब्द भंडार, व्याकरण संबंध समझ

इस शनिवार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचनाकपुर में पर्यायवाची, विलोम और मुहावरे की बाधा दौड़ किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से पंकज यादव, कक्षा मिथलेश साहू, कक्षा 5 से केसरी यादव प्रथम रहीं। कक्षा 6 से वंदनी साहू और कक्षा 8 से कामत प्रथम रहें।

अधिक जानकारी निम्न लिखित है।
इस खेल को अपने हिसाब से और बेहतर बनाया जा सकता है।



































कैसे करना है
इसमें बच्चों दौड़ लगानी है
दौड़ के बीच बीच में बाधा आएगी
बाधा टेबल में रखें पर्यायवाची, विलोम शब्द और मुहावरों की होगी
इन पर्यायवाची, विलोम और मुहावरों को जो हल करते हुए अंतिम टेबल तक पहुचेगा वही विजेता होगा।
सभी पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द और मुहावरे पर्ची में लिखे रहेंगे।
जैसे पहले टेबल में बहुत सारे शब्द रहेंगे, उसे उठाकर अगले टेबल में जाना होगा, जहां उस शब्द के पर्यायवाची शब्द खोजना है और उसे अंतिम टेबल में ले जाना है।
उसी प्रकार विलोम शब्द और मुहावरे का करना है।
विलोम शब्द, पर्यायवाची और मुहावरे को जहाँ तक कोर्स हुआ है वहां तक ले सकते है
हम इसको अपने हिसाब से कई राउंड में कर सकते है, 
एक बार में हम चार बच्चों को ले सकते है।

Post a Comment

1 Comments