ASER का पूरा नाम – Annual Status of Education Report है। जिसका अर्थ है – शिक्षा की स्थिति का वार्षिक रिपोर्ट। यह भारत के प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले 5 से 16 वर्ष के बच्चों )की स्थति को मापने का सबसे बड़ा सर्वे है।
ASER का मतलब शिक्षा रिपोर्ट की वार्षिक स्थिति है। यह एक वार्षिक सर्वेक्षण है जिसका उद्देश्य भारत में प्रत्येक जिले और राज्य के लिए बच्चों (कक्षा 1 से 8 तक )के नामांकन और बुनियादी सीखने के स्तर का विश्वसनीय अनुमान प्रदान करना है।
भारत के सभी ग्रामीण जिलों में 2005 से हर साल आयोजित किया जाता है। यह भारत में सबसे बड़ा नागरिक-नेतृत्व वाला सर्वेक्षण है। यह आज भारत में उपल ब्ध बच्चों के सीखने के परिणामों पर जानकारी का एकमात्र वार्षिक स्रोत भी है।
यह रिपोर्ट ‘प्रथम’ नामक एक गैर-लाभकारी संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जारी की जाती है।
इस रिपोर्ट में देश के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का प्रारंभिक स्तर पर गणित, भाषा और संज्ञानात्मक कौशल से संबंधित आँकड़ा प्रस्तुत किया जाता है।
इस सर्वेक्षण में विद्यालय की बजाय घर-घर जाकर बच्चों से बातचीत की जाती है एवं उनकी अन्य गतिविधियों के आधार पर जानकारी जुटाई जाती है।
0 Comments