Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

FLN 2021


एफएलएन एक राष्ट्रीय मिशन है जिसको भारत सरकार की नई शिक्षा नीति निपुण भारत मिशन के अंतर्गत लागू किया गया है।
शुरुआत- 2021

लक्ष्य - 2025-26

FLN का Full फॉर्म- 
FOUNDATION LITERACY AND NUMERACY
फॉउंडेशनल लिटरेसी एंड नुमेरैसी
आधारभूत साक्षरता  और संख्या ज्ञान

यह एक मिशन है बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान विकसित करने के लिए

आयु- 3 से 9 वर्ष के बच्चें इस मिशन में शामिल किए गए है, मतलब प्री स्कूल से कक्षा 3 तक के बच्चें

इन बच्चों में बुनियादी शिक्षा का विकास करना जैसे आसपास की दुनिया को समझना ,स्वतंत्र रूप से सोचना तर्क व विश्लेषण करना ,अनुमान लगाना ,अपने विचारों को अभिव्यक्त करना व विभिन्न समस्याओं को सुलझाना

बुनियादी शिक्षा क्या है



बुनियादी साक्षरता क्या है

बुनियादी साक्षरता से हमारा तात्पर्य भाषा के उन बुनियादी कौशलों से है जो बच्चों की सीखने की आधारशिला तैयार करते हैं

मौखिक भाषा का विकास

समझ के साथ सुनना, बोलना, दूसरों से बातचीत करना, अपने आप को व्यक्त करना

ध्वनि बोध व डिकोडिंग

भाषा की ध्वनियों को पहचानना व उन्हें अक्षरों से जोड़ना, अक्षर ध्वनि संबंध व प्रिंट का ज्ञान का उपयोग करते हुए शब्द पहचानना

पठन

धाराप्रवाह रूप से यानी सटीकता गति भाव समझ के साथ पढ़ना और पाठ की गहरी समझ बनाना ,अनुमान लगाना ,निष्कर्ष निकालना आदि

लेखन

लिखित रूप में स्वयं को अभिव्यक्त कर पाना

बुनियादी संख्या ज्ञान

बुनियादी संख्या ज्ञान से तात्पर्य , तार्किक चिंतन व दैनिक जीवन की  समस्याओ को सुलझाने के लिए जो गणितीय चीजो का प्रयोग किया जाता है

संख्या पूर्व अवधारणाएँ

वर्गीकरण,एक एक कि संगति, क्रम में लगाना, तुलना करना निष्कर्ष निकलना

संख्या ज्ञान व संक्रियाएं

संख्याओं की गहरी समझ ,स्थानीय मान ,तुलना ,क्रम, जोड़, घटाव ,गुणा ,भाग

आकृतियां व स्थानीय समझ

आकार दिशा स्थान के संदर्भ में अपनी दुनिया को समझना 2D व 3डी आकारों को समझना

मापन

दैनिक जीवन के संदर्भ में लंबाई वजन धारिता और समय को मापन

पैटर्न

वस्तुओं, आकारों, अंको आदि से बने विभिन्न पैटर्न को समझना, विस्तार करना नए पैटर्न बनाना उनका नियम व्यक्त करना

आंकड़ों को व्यवस्थित करना

सामान्य जीवन से जुड़े आंकड़ों को जुटाना, प्रस्तुत करना, विश्लेषण करना

गणतीय सम्प्रेषण

गणिती भाषा से जुड़ी शब्दावली प्रतीकों का प्रयोग कर पाना

गणतीय सोच व कौशल

तर्क देना, समस्या समाधान ,अनुमान लगाना





इन सभी की भूमिका


FLN न्यूनतम दक्षता










Post a Comment

0 Comments