लक्ष्य छत्तीसगढ़ शैक्षणिक अध्ययन यात्रा 2022 द्वितीय वर्ष जो खैरागढ़ से प्रारंभ होकर कवर्धा, अचानकमार, अमरकंटक, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर जैसे अनेक स्थलों के प्राकृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक, औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया गया ।
इस दौरान छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों के PDF नीचे दिए LINK से डाउनलोड कर सकते हैं।
उक्त प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी
प्रथम- आोकेन्द्र वर्मा (भोथी, जालबांधा)
द्वितीय- हेमंत वर्मा (झूरानंदी, छुईखदान)
तृतीय- योगेश कुमार वर्मा (झूरानंदी, छुईखदान)
उपरोक्त प्रतिभागियों के साथ-साथ सातवां स्थान प्राप्त करने वाले तक के सभी प्रतिभागियों को लक्ष्य छ.ग. के संयोजक श्री चैनदास जंघेल(भिलाई) के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments