उद्देश्य:- समुदाय को स्कूल से जोड़ना
शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में इस शनिवार बेग लेस डे पर होली से संबंधित विभिन्न गतिविधियां करायी गई। जिसमें बच्चों के बीच फ़ाग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ ही रंग भरे बैलून पर प्रतियोगिता, होली का महत्व, होली कैसे मनाए आदि विषय पर चर्चा किया गया। इस दौरान बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से परसा(पलास) के फूल से HAPPY HOLI लिखा। इन गतिविधियों में पालकों ने भी भाग लिया और विषय निवेदन पर फाग गीत की प्रस्तुति दी। जिसमें श्री लल्लाराम रोड़गे, श्री दिनु कुम्भकार, श्री अनुज साहू, श्री झबेलाल साहू, श्री प्रेमलाल साहू, श्री दिनेश साहू, श्री दाऊराम साहू, श्री प्रकाश साहू, श्री विजय साहू, श्री तेजराम साहू, श्री महेंद्र साहू, श्री नीरज साहू एवं टाकेन्द्र साहू उपस्थित हुए।
इन पलकों के द्वारा प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण किया गया। अंत में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री ओरमोड साहू, श्री चेतराम वर्मा एवं श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें एवं फाग गीत में शामिल पलकों को श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments