खैरागढ़। सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर ने आज कक्षा अरुण से चतुर्थ, 6th, 7th, 9th और 11th का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग की व्याख्याता डॉ. श्रीमती पूर्णिमा केलकर ने सभी मेधावी भैया-बहनों को पुरस्कृत किया। कक्षा 6th में तृषा निर्मलकर, कक्षा 7th में ईशा वर्मा, कक्षा 9th में सिद्धी चोपड़ा, कक्षा 11th में ईश्वरी वर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान पर रहें। इस अवसर पर प्रेम स्मृति शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज गिड़िया, कोषाध्यक्ष श्री किशन राज छाजेड़, प्रधानाचार्य सुश्री राजलक्ष्मी सिंह, प्राचार्य श्री संदीप जैन और समस्त आचार्य दीदीयों ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई व शुभकामनाएँ दी।
कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले भैया-बहनों के नाम इस तरह है-
कक्षा- षष्ठम् 👇🏻
प्रथम- तृषा निर्मलकर 94%
द्वितीय- कितेश्वरी वर्मा 91.5%
तृतीय- लुसना यादव 87%
कक्षा- सप्तम् 👇🏻
प्रथम- ईशा वर्मा 92.77%
द्वितीय- डाली यादव 89.33%
तृतीय- दीक्षा सिन्हा 88.5%
कक्षा- नवम् 👇🏻
प्रथम- सिद्धी चोपड़ा 95.7%
द्वितीय- तेजस्वी वर्मा 94.16%
तृतीय- खुमेश्वरी वर्मा 89.5%
कक्षा- एकादश 👇🏻
प्रथम- ईश्वरी वर्मा 84%
द्वितीय- ज्ञानेश्वरी वर्मा 80%
तृतीय- मंजीत वर्मा 79.6%
0 Comments