खैरागढ़ रियासत के तत्कालीन शासक राजा बीरेंद्र बहादुर सिंह और उनकी पत्नी रानी पद्मावती देवी सिंह ने अपनी बेटी राजकुमारी 'इंदिरा' को श्रद्धांजलि के रूप में संगीत और ललित कला विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए अपने पैतृक महल को दान कर दिया। इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन 14 अक्टूबर, 1956 को हुआ था।
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना खैरागढ़ रियासत के 24वें राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह तथा रानी पद्मावती देवी द्वारा अपनी राजकुमारी 'इन्दिरा' के नाम पर उनके जन्म दिवस 14 अक्टूबर 1956 को की गई थी।
कहा जाता है संगीत की शौकीन राजकुमार की बाल्याकाल में ही असमय मृत्यु के बाद राजा और रानी ने स्वर्गवासी राजकुमारी के शौक को शिक्षा का रूप देकर इन्दिरा संगीत महाविद्यालय के नाम से इस संस्था का प्रारंभ मात्र दो कमरों के एक भवन में किया गया।
आदर्श वाक्य: सुस्वराः संतु सर्वेपि (संस्कृत) स्थापित 14 अक्टूबर 1956 प्रकार: सार्वजनिक कुलपति: डॉ॰ ममता चंद्राकर
अवस्थिति: खैरागढ़, छत्तीसगढ़, भारत परिसर: ग्रामीण सम्बन्धन: यूजीसी जालपृष्ठ: www.iksvv.com
फ़ोटो देखने के लिए कृपया प्रतीक्षा करें..
0 Comments