हमारे देश में कई ऐसी चीजें हैं जो आज भी रहस्यों से घिरी हैं. ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह है मंढ़ीप खोल गुफा. इस गुफा को सिर्फ साल के एक ही दिन खोला जाता है.
कहाँ है मंढीपखोल गुफा- छुईखदान ब्लॉक के ठाकुरटोला के पास करीब 12 किलोमीटर के दूरी में घने जंगल में स्थित है। जो खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आता है।
कैसे पहुंचे- मंढीपखोल गुफा खैरागढ़ से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर है तथा राजनांदगांव से भगभग 72 किलोमीटर दूर है। जहां कार या बाईक से पहुंचा जा सकता है। ठाकुरटोला तक पक्की सड़क है उसके बाद लगभग 12 किलोमीटर का सफर जंगलों के बीच उबड़ खाबड़ पत्थरीली जमीन है। जहां बीच बीच में नदियों को पार करना पड़ता है।
कब खुलता है गुफा- प्रति वर्ष अक्षय तृतीया अक्ती के बाद आने वाले पहले सोमवार को साल में सिर्फ एक बार इस गुफा को खोला जाता है।
विशेष- लगभग 12 किलोमीटर की इस सफर में एक ही नदी को 16 बार पर करना पड़ता है।
भगवान शंकर के इस धाम में लोग प्राचीन शिवलिंग के दर्शन के लिए लोग दूर दूर से पहुंचते है। साल में एक ही दिन खुलने के कारण इस दिन भारी भीड़ देखने को मिलता है।
गुफा रहस्यमयी है इसके अंदर अनेक सुरंग देखने को मिलेगा, जिसका अंतिम छोर अभी पता नही लगाया जा सका है।
गुफा के अंदर कई चमकीले पत्थर एवं एक गहरी खाई देखने को मिलते है।
2025 का न्यूज पेपर
फ़ोटो देखने के लिए कृपया प्रतीक्षा करें..
0 Comments