Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

बेटी की जन्मदिन पर न्योता भोज Nyota Bhoj

नर्मदा। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्राम के जनप्रतिनिधियों सहित 250 को श्री पन्नालाल जंघेल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के द्वारा अपनी सुपुत्री श्रीमती रोशनी/मोरध्वज जंघेल की जन्मदिन पर बच्चों को पसंदीदा भोजन खीर-पुड़ी, बड़ा, मुंगेड़ी, पापड़, मटर पनीर, चटनी व मटर पुलाव, सलाद सहित पौष्टिक भोजन खिलाया गया। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने खूब सहराय। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्री नरसिंग साहू प्रभावित होकर तत्काल स्मार्ट टी.वी. शाला को भेंट की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच के अलावा शासकीय हाई स्कूल संडी के प्र. प्राचार्य श्री संतोष नेताम, व्याख्याता भरी चंदेल सर, भदेरा संकुल समन्वयक श्री राजूदास मानिकपुरी, श्री बाबूलाल शोरी, शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती सुमित्रा कामड़े, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, श्री उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा, श्री भावेश्वर पटेल एवं श्री दिनेश साहू, श्री नेतराम कुंभकार, श्री हिरेन्द्र कुंभकार, दुर्गेश रोड़गे सहित बड़ी संख्या में ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।









































Post a Comment

0 Comments