14 मार्च 2024। शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला एवं ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वाधान में सहायक शिक्षक विज्ञान श्री भावेश्वर कुमार पटेल शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा आठवीं के छात्रों का बिदाई समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। श्री पटेल का चयन उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर सरगुजा संभाग के अंतर्गत हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी लोगो ने श्री पटेल के द्वारा अल्प समय में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने में सहयोग किया। जिसकी सबने भूरी भूरी प्रसंशा की। श्री पटेल बहुत ही मिलनसार व बहुप्रतिभा के धनी है। उनकी कमी हम सभी के लिए बहुत ही असहनीय है। श्री पटेल ने अपनी उद्बोधन में कहा मेरा आप लोगो से बिछुड़ना बहुत ही तकलीफ़देह है, परन्तु मेरा चयन उच्च पद में होने के कारण मुझे यह शाला छोड़ना पड़ रहा है जिसका मुझे बहुत ही गम है। कार्यक्रम में सबसे पहले कक्षा आठवीं के छात्रों को कक्षा सातवीं और छटवीं के द्वारा शाला के शिक्षक श्री उजय कुमार जंघेल द्वारा पेन भेंट कर बिदाई दी गई। कार्यक्रम को पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सुमित्रा कामड़े, सरपंच श्री नरसिंग साहू, श्री दाऊराम साहू, शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद कुमार साहू, श्री उजय कुमार जंघेल, श्री चेतराम वर्मा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा छठवीं की छात्रा केशरी, ओमकुमारी एवं सानिया ने किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त बहुत अधिक संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया।
0 Comments