छुईखदान। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में आज 30 अप्रैल को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
प्राथमिक शाला का परीक्षा परिणाम प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल एवं पूर्व माध्यमिक शाला का परीक्षा परिणाम प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े ने घोषित किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को आगामी वर्ष में और अच्छे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
कक्षा आठवीं में पेमीन ने सर्वाधिक अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की। वही हसीना और मेघा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त की। कक्षा सातवीं में भावना प्रथम, नूतन द्वितीय एवं आरुषि तृतीय स्थान पर रही। कक्षा छठवीं में केशरी प्रथम और सानिया द्वितीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार कक्षा पाँचवी में गणेश ने प्रथम और करण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी में पंकज और टामेंद्र ने क्रमशः प्रथम और दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरी में फिरोज प्रथम, होमेश्वरी द्वितीय, दूसरी में मोनेश्वरी प्रथम, चैतन्य द्वितीय, पहली में मुस्कान प्रथम रही तथा नीलेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा परिणाम घोषणा के दौरान मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री उजय जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री चेतराम वर्मा, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश साहू, श्री तिलक साहू उपस्थित रहे।
0 Comments