1. पुरस्कार प्राप्त करते प्रतिभागी
2. ग्रुप फ़ोटो
3. उद्बोधन
4. स्वागत
ओरिजिनल साइज होने केस,आ1स,आ1के1 ex ex km l oilway कारण फ़ोटो शो होने में टाइम लग सकता है। कृपया प्रतीक्षा करें।
फ़ोटो को डाऊनलोड करने के . फ़ोटो पर Long Press करे और Download के Option पर क्लिक करें।
जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बाकेश कुमार, मोनिका और चुम्मन लाल प्रथम
जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन समिति के तत्वावधान में 25 अगस्त 2024 को हुए जिला स्तरीय 5th खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह छुईखदान में आयोजित किया गया।
जिसमें प्राथमिक स्तर में बाकेश कुमार पांजरे, शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारवाड़ा, मिडिल स्तर में कु. मोनिका आँचरे, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोलरडीह और हाई/हायर सेकंडरी स्तर में चुम्मन लाल साहू, सेजेस जालबांधा को नकद राशि, मोममेंटो, मैडल और प्रशस्ति पत्र देख पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। वही प्राथमिक, मिडिल और हाई/हायर सेकंडरी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जीवन यदु 'राही' वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ. पीसी लाल यादव, वरिष्ठ साहित्यकार, श्री विनय शरण सिंह, कवि एवं बाल कहानीकार, विशिष्ट अतिथि श्री द्वारका यादव, वरिष्ठ लोक गायक, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार मसखरे शिक्षक एवं साहित्यकार के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मंच का संचालन डॉ. सियाराम साहू, व्यख्याता शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बुंदली के द्वारा किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री पन्नालाल जंघेल के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व समिति के सलाहकार श्री गिरेन्द्र सुधाकर के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। समिति के कोषाध्यक्ष श्री राजुदास मानिकपुरी के द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों, प्रतिभागियों, पालकों, अन्य गणमान्य, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर समिति के सचिव श्री रमन मोटवानी, तकनीकी प्रभारी चेतराम वर्मा, शासकीय कन्या उच्च. मा. विद्यालय छुईखदान के प्राचार्य इलिजा मोजेश, श्री संजीव धुर्वे, श्री संतोष नेताम, श्री पितांबर सिंह राजपूत, श्री दुर्जन राम जंघेल, श्रीमती शर्मिला माहोबिया, श्रीमती बबीता जोशी, श्री किशोर जंघेल, श्री शिवराम सिंह खुशरो, श्री गौतम जंघेल, श्री उजय जंघेल, प्रतिभागी एवं उनके पालक और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
बता दे यह प्रतियोगिता 25 अगस्त को जिले के प्राथमिक, मिडिल और हाई/हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों ने निःशुल्क पंजीयन कर जिले के 10 केंद्रों में परीक्षा दिलाए थे। जिसे शासकीय एवं निजी स्कूलों के प्रधान पाठक, प्राचार्यों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक की भूमिका में विशेष सहयोग करते हुए इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया।
1. पुरस्कार प्राप्त करते प्रतिभागी
Part 1
Part 3
पार्ट 4
अतिथि उद्बोधन
0 Comments