Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

स्कूल के प्रिंट रिच/रंग रोगन वातावरण पर पत्र वाचन प्रतियोगिता Print Rich Environment based competition

उद्देश्य:- दीवालों एवं पोस्टर पर बने ज्ञानवर्धक बातों को समझना



इस शनिवार 12 नवंबर 2022 बेग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में स्कूल के प्रिंट रिच वातावरण पर पत्र वाचन प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने स्कूल में बने शिक्षाप्रद एवं ज्ञानवर्धक पेंटिंग्स, चार्ट्स एवं पोस्टर्स पर सरल भाषा में अपने स्तर पर लेख तैयार कर बारी-बारी से प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अचानकपुर के सरपंच श्री नरसिंह साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल, प्राथमिक शाला की नई प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री चेतराम वर्मा एवं श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।
इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल से ओमकुमारी साहू प्रथम, सानिया साहू द्वितीय एवं केशरी यादव तृतीय रहीं वही पूर्व माध्यमिक शाला से हसीना प्रथम, भावना द्वितीय एवं टिकेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



























































Post a Comment

0 Comments