Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

ठाकुरटोला में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बाल मेला में बच्चों ने लगाए स्टॉल, शिक्षकों और अभिभावकों ने की खरीददारी Thakurtola Bal Mela

देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठाकुरटोला के प्रांगण में संकुल केन्द्र ठाकुरटोला और भदेरा के द्वारा संयुक्त रूप से बाल मेला का आयोजन किया गया।
बाल मेला में रंगोली, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, बच्चों द्वारा स्टॉल लगाए गए तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 
मुख्य अतिथि श्रीमती ममता राजेश पाल, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती रमला प्रेमलाल साहू, जनपद सदस्य की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान रोहित सिंह पुलत्स्य, जमीदार ठाकुरटोला, श्रीमान राधामोहन दास वैष्णव, अध्यक्ष शा. वि. एवं प्रबंधन समिति,  श्रीमान नरसिंह साहू, सरपंच ग्राम पंचायत अचानकपुर की गरिमामय उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत संभाग स्तरीय उत्कृष्ट प्रधान पाठक(पूर्व माध्यमिक शाला) चुने जाने पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल को एवं संकुल केंद्र ठाकुरटोला एवं भदेरा के सभी नव पद्दोन्नत प्रथान पाठकों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। 

मेला में लगे स्टॉल का निरीक्षण श्री संजीव धुर्वे एवं शिवराम सिंह पुलत्स्य तथा मंच का संचालन ठाकुरटोला मिडिल स्कूल के शिक्षक श्री गुमान सिंह जंघेल के द्वारा किया गया।
 
अंत में सभी अतिथियों ने बाल मेला में आयोजित रंगोली, चित्रकला, निबंध, स्टॉल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिए बच्चों को पुरस्कृत किया। 
इस आयोजन में संकुल प्राचार्य श्री बलदाऊ जंघेल, संकुल समन्वयक ठाकुरटोला श्री राम भरोसा मेरावी, संकुल समन्वयक भदेरा श्री राजूदास मानिकपुरी एवं दोनों संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहें।















फोटो सोर्स: श्री दीपक राठौर सर





फ़ोटो सोर्स: श्री संजीव धुर्वे सर

















फ़ोटो सोर्स: टेकेन साहू










Post a Comment

0 Comments