शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर, विकासखंड छुईखदान, KCG, छ.ग. में इस शनिवार राष्ट्रगान को सिंगल ड्रम के साथ सही उच्चारण और लय में गाने का अभ्यास किया गया।
अलग अलग क्लास को बारी-बारी से राष्ट्रगान को कैसे गाया जाए, उसमे कौन कौन सी गलती होती है, उसका उच्चारण कैसे होगा, उसका लय क्या होगा इस पर विशेष कक्षा आयोजित हुई। प्रति दिन अब राष्ट्र गान ड्रम के साथ गाया जाएगा।
साथ ही आज PT No. 1, 2 और 3 को भी ड्रम के साथ अभ्यास किया गया।
Video 1
Updating..
0 Comments