Ticker

6/recent/ticker-posts

Notice Board

पाठ आधारित चित्रकला और पाठ का संक्षिप्त परिचय पर प्रतियोगिता, बैग लेस डे शनिवार Chitrakala


इस शनिवार बैग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए पाठ आधारित चित्रकला और पाठ का संक्षिप्त परिचय पर कंपीटिशन रखा गया। जिसमें बच्चों को अपने कक्षा के कोई भी विषय से किसी भी पाठ के अपनी पसन्द से एक चित्र बनाना था और उस चित्र के आधार पर उस पाठ का संक्षिप्त परिचय देना था। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल से भूमिका यादव ने प्रथम, गुलशन साहू द्वितीय और गणेश साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मिडिल स्कूल से नूतन साहू ने प्रथम स्थान, केसरी यादव द्वितीय स्थान और कामिनी कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर मिडिल स्कूल प्रधान पाठक श्री पन्नालाल जंघेल,  प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती सुमित्रा कामड़े, वरिष्ठ शिक्षक श्री गल्लाराम रोड़गे, श्रीमती धर्मशीला जंघेल, श्री प्रमोद साहू, श्री उजय जंघेल, श्री चेतराम वर्मा एवं श्री भावेश्वर पटेल उपस्थित रहें।
























































Post a Comment

0 Comments