उद्देश्य:- अंग्रेजी शब्दकोष में वृद्धि करना
इस शनिवार बेग लेस डे पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर, छुईखदान में इंग्लिश वर्ड मीनिंग को लेकर प्रतियोगिता आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षावार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 50 वर्ड मीनिंग को चित्रों, सही जोड़ी, खाली स्थान, मिसिंग लेटर जैसे टास्क बनाकर हिंदी व इंग्लिश मीनिंग पूछा गया।
जिसमें सर्वाधिक अच्छा प्रदर्शन करते हुए कक्षा 1 से तान्या साहू, कक्षा 2 से खिलेश्वरी साहू, कक्षा 3 से पंकज यादव, कक्षा 4 से गणेश साहू, कक्षा 5 से सानिया साहू, कक्षा 6 से नूतन साहू, कक्षा 7 से मेघा साहू, कक्षा 8 से विकास जंघेल प्रथम रहें।
0 Comments