क्विज़ में भाग लेने के लिए START बटन पर क्लिक करें।
परीक्षा तिथि 07 नवंबर 2024, गुरुवार
कुल प्रश्न 45, कुल अंक 45
- इस क्विज में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
- 70% अंक आने पर ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो कि आपके ईमेल में पहुंचेगा ।
- एक प्रतिभागी एक ही बार एग्जाम दिला सकता है।
- क्विज़ का माध्यम हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों होगा।
- नेगटिव मार्किंग नही है.
- इसमें कोई समय सीमा नही है.
- पेपर निःशुल्क होगा। साथ ही किसी भी प्रकार का पुरस्कार राशि नही दी जाएगी।
- रिजल्ट बाद में एक साथ दी जाएगी, जिसमें आप अपना प्राप्तांक को देख पाएंगे।
- इस Quiz में दी गई जानकारी या सामग्री की प्रामाणिकता या विश्वनीयता की गारंटी नही है। सूचना के विभिन्न माध्यमों, लोक मान्यताओं एवं लेखकों के प्रकाशित पुस्तकों से संकलित की गई है। उपयोगकर्ता इसे मात्र सूचना समझे। इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी।
नियम व शर्तें:-
1 Comments
Ok
ReplyDelete